ईंट बनाने के लिए कितने प्रकार की मशीनें आती है और उनकी कीमत क्या है ?

आज के टाइम में अच्छी पढाई करने के बावजूद मनचाही नौकरी नहीं मील पाती है। हर कोई अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहता है लेकिन बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए उनके पास न तो दमदार आईडिया होता है और कई बार तो अच्छा आईडिया होने के बावजूद जमा पूंजी न होने के कारण वे बिज़नेस स्टार्ट नहीं कर पाते।

अगर आप भी अपना खुद का बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते है तो यह पोस्ट को अंत तक पढ़े। अगर आप भी अपना खुद का बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते है तो आप फ्लाई ऐश ईंटे या कंक्रीट की ईंटे एवं ब्लॉक बनाने का  बिज़नेस शुरू कर सकते है।

यदि आप घर बना रहे है या फिर कोई बड़ी ईमारत, इनको बनाने के लिए ईंटे इस्तेमाल होती है। आप ईंट बनाके बेचने का बिज़नेस शुरू कर सकते है। यह बिज़नेस के जरिए आप फ्लाई ऐश ईंटे, कंक्रीट ब्लॉक और ब्रिक, कंक्रीट पेवर बना के अच्छे दामों पर बेच के मुनाफा कमा सकते है।

अगर हम ईंटो की बात करे तो ईंटे कई प्रकार की होती है जैसे की मिट्टी की ईंटे, फ्लाई ऐश ईंटे, सीमेंट से बनने वाली ईंटे इत्यादि।

यदि आप बिहार में रहते है तो आपको पता होगा की बिहार में लाल ईंटो पर सम्पूर्ण प्रतिबन्ध है तो आप यहाँ पर फ्लाई ऐश की ईंटे बनाने का बिज़नेस स्टार्ट कर के अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

ईंटे बनाने की मशीने मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है। सेमि – ऑटोमैटिक और फूली ऑटोमैटिक

rt 15 ultimate block making machine

ईंटे बना ने की अलग अलग मशीनें

  • हाइड्रोलिक ब्रिक मेकिंग मशीन
  • क्ले ब्रिक मेकिंग मशीन
  • सीमेंट ब्रिक मेकिंग मशीन
  • इंटरलॉक ब्रिक मेकिंग मशीन
  • हॉलो ब्लॉक मेकिंग मशीन
  • CLC ब्लॉक मेकिंग मशीन
  • कंक्रीट ब्लॉक मेकिंग मशीन

फ्लाई ऐश ब्रिक मेकिंग मशीन – Fly Ash Brick Making Machine

ईंटे बनाने की मशीन के फ़ायदे

  1. ईंट बनाने वाली मशीन से काम मेहनत में ज्यादा ईंटे बनाई जा सकती है।
  2. ईंटे बनाने वाली मशीन से एक दिन में करीब 20,000 से ले के 50,000 ईंटे बनाई जा सकती है।
  3. मशीन से ईंट बनाने में कम समय में ज्यादा ईंटे बनती है।
  4. मशीन से ईंटे कम लगत में बनती है जिसे ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है।

अभी भारत में मशीन से ईंटे बनाने का बिज़नेस तेजी से बढ़ रहा है।

अगर हम ईंट बनाने की मशीन की क़ीमत की बात करे तो यह रोजाना ईंट बनाने की क्षमता, सेमी -आटोमेटिक या फूली आटोमेटिक, मशीन का प्रकार इत्यादि पर निर्भर है।

अगर हम ईंट बनाने की मशीन की कीमत की बार करे तो फ्लाई ऐश ब्रिक बनाने की मशीन की कीमत 10 लाख से शुरू होती है और कंक्रीट ब्लॉक या ब्रिक मेकिंग मशीन की कीमत 20 लाख से शुरू होती है।

अगर आप भी अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना कहते है आज ही Q Green Techon PVT LTD से संपर्क करे।

Chat with us on WhatsApp